लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा माल ढुलाई की प्रक्रिया को अधिक सरल, सुरक्षित और त्वरित बनाने के उद्देश्य से आज मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में माल परिवहन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं — संरक्षा, लोडिंग-अनलोडिंग, टर्मिनल रखरखाव, रेक आपूर्ति, ओएचई, गुड्स शेड, रोड कनेक्टिविटी एवं गाड़ियों की बंचिंग — पर विस्तृत चर्चा हुई। व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए मंडल प्रशासन ने कई ठोस कदम उठाने की घोषणा की।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं —
संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। बुक किए गए माल की लोडिंग प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए।
त्वरित निस्तारण हेतु सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान और संबंधित कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।
सुगम परिवहन के लिए टर्मिनल डिटेंशन को न्यूनतम करने, रेक आपूर्ति बढ़ाने और रोड कनेक्टिविटी सुधारने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
दक्षता वृद्धि के तहत गुड्स शेड और अनलोडिंग प्रक्रियाओं में सुधार हेतु नवीन प्रणाली लागू की जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने व्यापारिक समुदाय को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निपटारा किया जाएगा, जिससे रेलवे और व्यापारियों के बीच समन्वय और मजबूत होगा।
बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) निलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा.) मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment