संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर थाना मेंहदावल, धर्मसिंहवा, दुधारा व बेलहरकला के आरक्षियों की बीट बुकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीट व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित बीट अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने बीट बुक में दर्ज सूचनाओं, शिकायतों तथा उनके निस्तारण की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने थाना मेंहदावल के हे0का0 सुरेन सिंह, धर्मसिंहवा के का0 सोनू यादव, दुधारा के का0 रंजन कुमार व का0 अजीत पासवान तथा बेलहरकला के का0 संतोष चौहान की बीट बुकों की जांच की।
एसपी मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाए। क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों और वांछित/वारंटी अभियुक्तों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि बीट अधिकारी जनता से सतत संवाद बनाए रखें, उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें तथा बीट बुक में प्रत्येक सूचना का नियमित अद्यतन करें।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त और चौकसी बढ़ाई जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या गैरजिम्मेदारी क्षम्य नहीं होगी।

No comments:
Post a Comment