गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर 10+2 पक्कीबाग के शिशु वाटिका विभाग में विद्या भारती के तत्वाधान में सप्तशक्ति संगम – स्वावलंबी नारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल हुईं।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती शैल पाण्डेय ने माता की भूमिका को संतान निर्माण में सर्वोपरि बताते हुए कहा कि अच्छे संस्कार ही श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कीर्ति अग्रवाल ने माताओं को टाई एंड डाई कला से दुपट्टा रंगना सिखाया तथा स्वावलंबन की दिशा में छोटे-छोटे घरेलू कार्यों से शुरुआत करने की प्रेरणा दी।
प्राथमिक कक्षा की बालिकाओं ने स्वरूप चित्रण के माध्यम से झलकारी बाई और सरोजिनी नायडू जैसी महान नारियों का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या अंकिता सिंह ने किया।
अंत में शिशु वाटिका संचालिका श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने सभी अतिथियों व मातृशक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment