लखनऊ। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जानकीपुरम की छात्राओं को हाईजिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, लखनऊ की अत्याधुनिक प्रयोगशाला का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुस्तक आधारित ज्ञान से आगे बढ़कर प्रयोगात्मक एवं वास्तविक अनुभव प्रदान करना था, ताकि वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक उपयोग को बेहतर ढंग से समझ सकें।
भ्रमण के दौरान छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों, उनकी कार्यप्रणाली व उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। संस्थान के विशेषज्ञों ने उन्हें टेबलेट (दवाइयों) एवं कोल्ड क्रीम बनाने की प्रक्रिया प्रत्यक्ष रूप से दिखायी। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रयोग होते देखे तथा कई गतिविधियों में स्वयं भी भाग लिया, जिससे उनके वैज्ञानिक अवधारणाएँ और अधिक स्पष्ट हुईं।
ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों में जिज्ञासा, खोज की भावना तथा विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, इस प्रकार के अवसर उन्हें भविष्य में विज्ञान एवं फार्मेसी जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने हाईजिया इंस्टिट्यूट के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

No comments:
Post a Comment