बस्ती। अधिवक्ता कुमार ऋषभ श्रीवास्तव की होंडा सी.बी. साइन मोटरसाइकिल (नं. UP-51 AN 9013) 14 नवम्बर की शाम लगभग 7 बजे वी-मार्ट के सामने से चोरी हो गई। मोटरसाइकिल उनके बहनोई अभिषेक श्रीवास्तव लेकर खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान वाहन को अज्ञात चोर ले उड़ा।
घटना के समय चोर वी-मार्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। चोरी की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिल सका।
अधिवक्ता कुमार ऋषभ श्रीवास्तव ने सिविल लाइन चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर सौंपकर मुकदमा दर्ज करने तथा मोटरसाइकिल बरामद करने की मांग की है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

No comments:
Post a Comment