गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 13 नवंबर को गोरखपुर आएंगे। वे तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 16 नवंबर को लखनऊ चले जाएंगे। लखनऊ, फतेहगढ़ और कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ से 18 को वे शिमला के लिए रवना होंगे। उनके आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है।
प्रोटोकॉल के मुताबिक, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 13 नवंबर को शिमला से चलकर शाम साढ़े सात बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से अपने बेतियाहाता स्थित आवास पहुंचेंगे। अगले दिन सुबह 10:30 बजे बड़हलगंज क्षेत्र के खखाइजखोर स्थित डेडापार गांव निवासी वीरेंद्र शुक्ल के आवास पर चल रही भागवत कथा में हिस्सा लेंगे। वहां से डेढ़ बजे निकलकर हाटा बाजार स्थित विद्या निवास मिश्र के आवास पर पहुंचेंगे। वहां करीब आधे घंटे रहने के बाद कौड़ीराम पहुंचेंगे। वहां वे केशव चैरिटेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। वहां से अपराह्न 3:10 बजे चलकर 3:55 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद रात आठ बजे तारामंडल स्थित एक होटल में अरविंद नाथ तिवारी के यहां एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां से रात पौने नौ बजे अपने आवास पर लौट आएंगे।
15 नवंबर को सुबह 9:40 बजे अपने आवास से निकलकर 11 बजे महराजगंज जनपद के सोहरौना स्थित सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के वार्षिक समारोह का उद्घाटन करेंगे।
वहां से दोपहर डेढ़ बजे निकलकर महराजगंज के ही पचरुखिया तिवारी स्थित डॉ. राम यतन शिक्षण संस्थान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से अपराह्न 3:30 बजे निकलकर शाम पांच बजे बेतियाहाता स्थित आवास पर पहुंचेंगे।
शाम सवा सात बजे रेलवे ऑफिसर्स क्लब में एक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से रात्रि साढ़े आठ बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। 16 नवंबर को अपराह्न तीन बजे वे लखनऊ के लिए निकलेंगे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment