जानकारी के अनुसार, मरीज रवि चंद्र (35 वर्ष), निवासी बस्ती सदर, लिवर की गंभीर बीमारी के साथ-साथ खून की कमी, गुर्दे की समस्या एवं सांस लेने में कठिनाई से ग्रसित था।
मरीज के पेट में अत्यधिक फ्लूइड जमा होने के कारण चिकित्सक ने पाँच दिन के अंतराल पर दो बार एब्डोमिनल फ्लूइड टैपिंग की प्रक्रिया की, जिसमें प्रत्येक बार लगभग दो लीटर फ्लूइड निकाला गया। उपचार के बाद मरीज की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस उपचार कार्य में डाॅ. शशि कुमार के साथ फार्मासिस्ट श्याम कुंवर श्रीवास्तव तथा फार्मासिस्ट इंटर्न छात्र सक्रिय रूप से सहयोग में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment