संतकबीरनगर। आगामी 14 से 18 नवम्बर 2025 तक थाना धनघटा क्षेत्र के तहसील परिसर के पीछे आयोजित होने वाले द्वाबा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन समिति को निर्देशित किया कि महोत्सव स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, स्वच्छता एवं आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों की सुविधा के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, थानाध्यक्ष धनघटा जय प्रकाश दूबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment