गोरखपुर । पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का गोरखपुर में लगभग 21 माह का कार्यकाल जनता के बीच संवेदनशील, अनुशासित और प्रभावी पुलिसिंग के रूप में याद किया जा रहा है। शासन द्वारा उनका तबादला सीआईडी लखनऊ संबद्ध यूपी एसआईएफएस में किया गया है। 13 दिसंबर 2023 को पदभार ग्रहण करने के बाद श्री श्रीवास्तव ने उत्तरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, जनसंपर्क और त्वरित कार्रवाई में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय सेवा परिषद के संरक्षक ई. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और शिक्षाविद् डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि श्री श्रीवास्तव ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के साथ जनता का विश्वास जीता। रेलवे एक्टिविस्ट ई. रंजीत कुमार और विहिप मंत्री ई. संजीत श्रीवास्तव ने कहा कि उनके सौम्य स्वभाव और जनसंपर्क कौशल ने उन्हें जनता का प्रिय बनाया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के नेता अरुण श्रीवास्तव व चित्रांश फेडरेशन अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के अनुसार, उनके नेतृत्व में पुलिसिंग में अनुशासन और त्वरित कार्रवाई की संस्कृति मजबूत हुई। सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबू), ई. अनुभव व ई. प्रखर ने कहा कि उनका तबादला आमजन के लिए निराशाजनक है। विदाई के समय बड़ी संख्या में लोग नम आंखों से उपस्थित रहे।
जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा “जहां भी शासन द्वारा दायित्व दिया जाएगा, पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।” उनका कार्यकाल अपराध नियंत्रण और जनता के साथ विश्वासपूर्ण संवाद का आदर्श उदाहरण रहा।

No comments:
Post a Comment