<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 19, 2025

आज कोयंबटूर में प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत जैविक खेती सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

कोयंबटूर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां के कोडिसिया परिसर में तीन दिवसीय दक्षिण भारत जैविक खेती सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि करेंगे। इसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के किसान, जैविक कृषि वैज्ञानिक, जैविक कृषि उत्पादों के वितरक और विक्रेता शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देश के नौ करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य स्थायी, पर्यावरण-अनुकूल और रसायन-मुक्त प्रथाओं को अपनाने को बढ़ावा देना और देश के कृषि भविष्य के लिए एक व्यवहार्य और जलवायु-अनुकूल आर्थिक रूप से टिकाऊ मॉडल के रूप में जैविक और पुनर्योजी कृषि को अपनाने में तेजी लाना है। सम्मेलन का आयोजन तमिलनाडु जैविक कृषि संघ द्वारा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:25 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 1:30 बजे कार से कोडिसिया एरिना जाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 3:15 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे पर लौटेंगे और दोपहर 3:30 बजे विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में कुछ खास रास्तों पर यातायात डायवर्ट किया गया है। कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पांच-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे कोडिसिया परिसर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नियंत्रण में ले लिया गया है। कोयंबटूर हवाई अड्डे की पार्किंग में वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रधानमंत्री के कोयंबटूर दौरे के मद्देनजर, सिंगनल्लूर, एसआईएचएस कॉलोनी, चिन्नियमपलायम, नेहरूनगर, कलापट्टी, कोडिसिया इंडोर एरिया और इसके आसपास के इलाकों जैसे चित्रा, पीलामेडु, सरवनमपट्टी, लक्ष्मी मिल्स, रामनाथपुरम, रेसकोर्स को अस्थायी रूप से 'रेड जोन' घोषित किया गया है। पुलिस ने सोमवार शाम सात बजे से बुधवार शाम सात बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच खबर है कि एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी और टीएमए नेता जी.के. वासन कोयंबटूर पहुंच रहे। वो प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages