<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 19, 2025

चटोरी गली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग : दो दुकानें जलकर राख, ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप

गोरखपुर। कैंट क्षेत्र स्थित गोरखपुर की प्रसिद्ध चटोरी गली मंगलवार शाम दहशत से भर उठी, जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया और दो दुकानों को राख में बदल दिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई, लोग चीखते-भागते रहे, और पूरा क्षेत्र धुएं की चपेट में आ गया।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक बिजली के तारों से चिंगारी उठी, जो पलभर में लपटों में बदल गई। आग फैलने के कारण आसपास का माहौल दहशत से भर गया और लोग अपने-अपने सामान को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) संतोष कुमार रॉय ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हालांकि असली वजह की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। इस हादसे में किसी तरह की जानमाल की हानि होने से बचाव हुआ, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी अधिक बताया जा रहा है।
- ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप
दुकानदारों ने नगर निगम के ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चटोरी गली में नगर निगम की ओर से बिल्डिंग मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके दौरान ठेकेदारों ने सुरक्षा के उपायों का पालन नहीं किया। दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों के खुलने के वक्त काम कराना एक गंभीर लापरवाही है, और अगर मरम्मत का काम दुकानों के बंद होने के बाद किया जाता, तो शायद यह हादसा टल सकता था।दुकानदारों ने कहा कि यह लापरवाही भविष्य में भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है, इसलिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
- जांच जारी, नुकसान का आकलन होगा
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है, और नगर निगम अधिकारियों ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ठेकेदार की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और दुकानदारों की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।
चटोरी गली में आग की लपटें भले ही बुझ गई हों, लेकिन सवाल अभी भी हर ओर उठ रहे हैं कृ ठेकेदारों की लापरवाही, सुरक्षा व्यवस्था की कमी और जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर। अब देखना है कि नगर निगम इस गंभीर हादसे पर ठेकेदारों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages