बस्ती। यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों और तिराहों पर यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी के नेतृत्व में सघन जागरूकता एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों के कागजातों की जांच की गई तथा उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
प्रभारी यातायात ने लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं के साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अभियान में यातायात उपनिरीक्षक सूर्य नारायण शुक्ला, हरिखेश यादव, नन्हेलाल, अजय सिंह, हे0का0 कृष्णानंद पांडेय तथा का0 चंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment