बस्ती। सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती में नये निजी वाहनों के पंजीयन के लिए नई सीरीज यूपी 51बीआई जारी की गई है। इस सीरीज में फैन्सी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग 13 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हो गई है।
फैन्सी नंबर लेने के इच्छुक वाहन स्वामी परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट परिवहन डॉट जीओबी डॉट इन/फैंसी www.parivahan.gov.in/Fancy पर जाकर ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से अपना मनपसंद नंबर बुक कर सकते हैं।
विभाग द्वारा बताया गया है कि नीलामी से संबंधित समस्त दिशा-निर्देश और प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर बोली प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
नयी सीरीज के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, खासकर वे वाहन स्वामी जो अपने वाहनों पर आकर्षक या शुभ नंबर रखना पसंद करते हैं।

No comments:
Post a Comment