बस्ती। बस्ती के युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजे गए कौशल रथ का किसान इंटर कॉलेज रसूलपुर में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने स्वागत किया और बच्चों को कौशल विकास के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
महेश शुक्ला ने कहा कि बच्चों में कौशल बढ़ाने को लेकर हमारी सरकार हमेशा प्रयास करती रही है, केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का बस्ती को कौशल रथ के रूप में बड़ी सौगात मिली है, इससे हमारे जिले के बच्चों में भी कौशल को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
स्वागत समारोह में ऐश्वर्य राज सिंह गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला का स्वागत करते हुए कहां कि हमारा प्रयास है कि जिले का एक भी बच्चा आधुनिकी एवं प्रौद्योगिकी कौशल से वंचित न रह जाए इसके लिए मेरा प्रयास हमेशा जारी रहेगा।
किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवपूजन मिश्रा ने कहा कि कॉलेज के सभी बच्चों को कौशल रथ के रूप में बड़ी सौगात मिली है, जमाने को देखते हुए बच्चों में कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है, कौशल रथ से बच्चों के कौशल विकास होगा जिससे आगे चलकर रोजगार में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन राय अंकुरम श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक आलम चौधरी, प्रैक्टिस विद्यापीठ के डायरेक्टर प्रशांत पांडेय, विनय गुप्ता, सईद उर रहमान, राजन सिंह, वकास अहमद, राधेश्याम चौधरी, सर्वेश चौधरी, पप्पू यादव, रणजीत सिंह, अमित सिंह, शोभित मिश्रा, बब्बू खान, बीएन वर्मा, अजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment