बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में आयकर अधिकारी श्री बिनोद कुमार सिंह द्वारा “राष्ट्र निर्माण में आयकर का योगदान” विषय पर एक जानकारीपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक निदेशक विनय कुमार शुक्ल ने अतिथिगणों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आर्थिक साक्षरता बढ़ाने में सहायक हैं।
आयकर विभाग की ओर से इंस्पेक्टर धर्मराज चौधरी, ऑफिस सुप्रिटेंडेंट विनीत कुमार पाण्डेय और सीनियर टैक्स असिस्टेंट यशेंद्र विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में आयकर अधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि आयकर का भुगतान सार्वजनिक सेवाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कर से प्राप्त धनराशि से स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और विकास परियोजनाओं को संचालित किया जाता है।
अंत में प्रबंधक निदेशक विनय कुमार शुक्ल ने कहा कि समय पर कर जमा करना नागरिक धर्म का पालन है और यह एक मज़बूत अर्थव्यवस्था की नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी और राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।

No comments:
Post a Comment