जायस (अमेठी)। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) में आयोजित निर्माण कान्क्लैव-2025 का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम सात दिवसीय वार्षिक महोत्सव ऊर्जा संगम के सोशल फेस्टिवल सौहार्द्य-2025 का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें सामाजिक नवाचार, युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास पर सार्थक विमर्श हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. अरविन्द सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ। छात्र संयोजक हर्षित पांडे और कौशल कुमार शर्मा ने कान्क्लैव की रूपरेखा प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि जय सिंह (आईआईएस) ने युवाओं से कहा कि संवाद समाज परिवर्तन का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच, सत्यता और संवेदनशीलता के साथ सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय होने का आह्वान किया।
योगेश कुमार, वाणिज्यिक निदेशक (एमवीवीएनएल) ने कहा कि तकनीक, जिम्मेदारी और सेवा समाज की तीन आधारशिलाएं हैं। मुख्य अतिथि प्रो. अरविंद कुमार जोशी, पूर्व अधिष्ठाता (बीएचयू) ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक चेतना का विकास राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करता है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरविन्द सिंह ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अपने ज्ञान और कौशल से समाज की समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित करना है।
इस अवसर पर लेट्स गिव होप फाउंडेशन के आशीष मौर्य और कृष्णा जायसवाल ने अपने अनुभव साझा किए। प्रतिबिंब कार्यक्रम में छात्रों ने सामाजिक सरोकार और स्वच्छता पर रीलें प्रस्तुत कीं। सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए जय सिंह को सम्मानित किया गया। रिवाज कार्यक्रम में स्थानीय कारीगरों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब सराहना पाई।

No comments:
Post a Comment