बस्ती। पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ पुलिस लाइन बस्ती में यातायात माह नवंबर–2025 का औपचारिक समापन किया। माह भर चले इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
समापन समारोह में डीआईजी बस्ती ने यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा सड़क सुरक्षा संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे आमजन में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
डीआईजी संजीव त्यागी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का पालन कराना तथा जन जागरूकता अभियान निरंतर जारी रखा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment