बस्ती। रविवार को सेन्ट फ्रांसिस स्कूल चननी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा की विशेष झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में संस्थापक सानू एन्टोनी ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और इससे बच्चों में टीम भावना, अनुशासन तथा आत्मविश्वास विकसित होता है। निदेशक सुष्मिता सानू ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में उत्साह देखने लायक था। प्रधानाचार्य सोनिया थॉमस ने कहा कि छात्रों ने पूरे जोश और खेलभावना के साथ अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
चार हाउस—ब्लू, ग्रीन, रेड और येलो—के बीच रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें ब्लू टीम प्रथम, ग्रीन टीम द्वितीय, रेड टीम तृतीय, जबकि येलो टीम चौथे स्थान पर रही। कुल 115 खेलों में स्कूल के सभी छात्रों ने कम से कम दो खेलों में प्रतिभाग किया।
विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में ज्योति, शैल, सारिका, साक्षी, कृतिका, माही, अन्नू, सुहासिनी, कनुप्रिया, जान्हवी, अमीशा, प्रिया, नीलम सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment