वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
गोरखपुर। एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं एन.ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल, गोरखपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ 23 दिसम्बर 2025 को मुख्य अतिथि अध्यक्ष रेलवे भर्ती सेल एवं कार्यकारी अधिकारी, एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल/गोरखपुर राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
शुभारम्भ अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का परिचय कराते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा सदैव खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. बी. जी. श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एस.एस. रावत सहित शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसी क्रम में एन.ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर में 95वीं वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारम्भ 23 दिसम्बर 2025 को पूर्व सचिव प्रमुख मुख्य लेखाधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वी. के. पाण्डेय द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर फर्राटा दौड़, रिले दौड़ एवं खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि “जो खेलेगा वही खिलेगा।” खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए प्रत्येक छात्रा को अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाना चाहिए तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. के. सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक एवं छात्राएं उपस्थित।
No comments:
Post a Comment