वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025-26 का आयोजन सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 24 से 28 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारम्भ 24 दिसम्बर 2025 को अपराह्न 03.00 बजे अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
इस चैम्पियनशिप में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे की विभिन्न क्षेत्रीय रेलों एवं उत्पादन इकाइयों की कुल 17 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, उत्तर रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, रेल व्हील फैक्ट्री, रेलवे सुरक्षा बल, पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स, उत्तर मध्य रेलवे तथा मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की टीमें शामिल हैं।
इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ी, कोच, तकनीकी एवं ऑफिशियल स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि इसमें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन कबड्डी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
73वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैम्पियनशिप के आयोजन से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कबड्डी प्रेमियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ियों के खेल से सीखने और प्रेरणा लेने का अवसर प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment