<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 10, 2025

गोरखपुर में गूंजा 'वंदे मातरम्', एकता यात्रा में उमड़ा जनसैलाब


गोरखपुर। लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य ‘एकता यात्रा’ निकाली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस ऐतिहासिक यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में “वंदे मातरम्” और ‘‘भारत माता की जय’’ के जयघोष गूंज उठे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “व्यक्ति, जाति, मत और मजहब राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता। सरदार पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, आज उसी के अनुरूप ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प साकार हो रहा है।”
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए देश की एकता, अखंडता और स्वावलंबन के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इन्द्र मणि उपाध्याय ने किया, जबकि महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक विपिन सिंह, सरवन निषाद, प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, फतेह बहादुर सिंह, विमलेश पासवान, रमेश प्रताप गुप्ता, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजिताशू सिंह (आशू), डॉ. सत्येन्द्र सिन्हा, प्रेमनाथ शुक्ला, दयानंद शर्मा तथा वीरेंद्र पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के सामूहिक गान से पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages