गोरखपुर। प्रयास सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित 12वें इंडिया जीनियस अवॉर्ड ओलिंपियाड के अंतर्गत बेला पब्लिक स्कूल में रविवार को “इंडिया जीनियस अवॉर्ड एग्ज़ामिनेशन” का सफल आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, साइकिल, टैब आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय के प्रबंधक रामकिशन पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विथिका श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, तार्किक सोच और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इंडिया जीनियस अवॉर्ड के आयोजक अमित श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

No comments:
Post a Comment