संत कबीर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र मेहदावल के विभिन्न बूथों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम प्राथमिक विद्यालय कोप माफी स्थित बूथ संख्या 433 व 434 पर पहुँचे, जहाँ प्रधानाध्यापिका एवं बीएलओ उपस्थित मिलीं। जिलाधिकारी ने फीडिंग कार्य सहित पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने जूनियर हाई स्कूल बालू शाशन के बूथ संख्या 485 व 486 का निरीक्षण किया, जहाँ बीएलओ को फॉर्म वितरण, संग्रहण व बीएलओ एप पर समयबद्ध डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुपरवाइजर/लेखपाल बृजेश सिंह को गांव में जाकर फॉर्म संग्रह कराने के निर्देश दिए गए।
उधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश ने तहसील धनघटा में एस आई आर कार्य की समीक्षा की तथा घौरांग गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे निर्धारित समय में हर हाल में प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

No comments:
Post a Comment