बस्ती। रविवार को नगर पंचायत नगर में श्री राम धाम निशुल्क यात्रा का दूसरा जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। 24 श्रद्धालुओं के दल को नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने हरी झंडी दिखाकर शुभ यात्रा की कामना की। अंगवस्त्र पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया गया तथा अध्यक्ष सहित सभासदों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की।
अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के श्रद्धालुओं को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। यह यात्रा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नियमित रूप से आयोजित की जाती है। इच्छुक श्रद्धालु किसी भी कार्य दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।
यात्रा नगर स्थित श्री दुर्गा मंदिर से शुरू होकर अयोध्या धाम के श्री हनुमान गढ़ी, श्री राम जन्मभूमि तथा बस्ती जिले के मखौड़ा धाम व महर्षि वशिष्ठ आश्रम बढ़नी मिश्र तक जाएगी, जिसके बाद श्रद्धालु पुनः नगर पंचायत लौटेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए नगर पंचायत के 06 कर्मयोगियों की टीम लगाई गई है। जलपान की व्यवस्था भी नगर पंचायत द्वारा की गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर देश की पहली नगर पंचायत है जहां एक दर्जन अनूठी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने के लिए जनसहयोग की अपील की। कार्यक्रम में सभासद दिनेश चौरसिया, तुलसी राम, राजेश पाण्डेय, विंदू लाल, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment