यलो हाउस विजेता, ग्रीन हाउस उपविजेता व रेड हाउस तृतीय
खेल भावना जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है – जय चौबे
वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व पुरस्कार वितरण के साथ रंगारंग और भव्य समापन हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में यलो हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्रीन हाउस द्वितीय तथा रेड हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल भावना हमें अनुशासन, टीमवर्क और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और छात्र-छात्राएं इसे करियर के रूप में भी अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्ले-वे से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा लगभग 70 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता में टग ऑफ वार, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं, स्लो साइकिल रेस, स्किपिंग रेस, थ्रो बॉल, शॉट पुट, बैलेंसिंग, स्पून रेस आदि शामिल रहीं। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने बताया कि विद्यार्थियों को रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो हाउस में विभाजित किया गया था, जिससे प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी, अभिभावक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए केला, दूध, समोसा, मखाना एवं मूंगफली आदि जलपान की व्यवस्था की गई थी।

No comments:
Post a Comment