बस्ती। आयुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अवैध कटों को तत्काल बंद कराने तथा अवैध रूप से संचालित ढाबों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां प्रकाश व्यवस्था नहीं है, वहां हाई मास्ट लाइट लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
बैठक में एंबुलेंस और कटर मशीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने तथा ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनके अल्पकालीन एवं दीर्घकालिक सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही फिटनेस फेल स्कूल वाहनों पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई, सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान करने के भी निर्देश दिए गए।
गन्ना लोड ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलाई करने वाले ठेकेदारों के संबंध में संबंधित चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि जो वाहन मानकों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें मिल परिसर में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां नियमित रूप से प्रसारित करने पर भी सहमति बनी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सड़क किनारे गिट्टी, बालू व मलबा डालने वालों को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र अयोध्या आर.के. सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुरेश कुमार मौर्य, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन फरीदुद्दीन, अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती, संयुक्त निदेशक बेसिक शिक्षा, तीनों जनपदों के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यात्री कर अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद ओझा सहित अन्य स्टेकहोल्डर उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment