वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में बढ़ते कुहरे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर कम दृश्यता को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय एवं एआरटीओ खलीलाबाद प्रियम्बदा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा एनएच पर भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे कोहरे के दौरान वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके।
इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा ओवर स्पीड से वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर विशेष जोर दिया गया।
यातायात पुलिस द्वारा लोगों से यह भी अपील की गई कि वे अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को भी सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग तथा यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

No comments:
Post a Comment