संतकबीरनगर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शासन द्वारा संचालित यातायात माह के अन्तर्गत 30 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कस्बा खलीलाबाद में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात परमहंस एवं यातायात टीम द्वारा हेलमेट न लगाने वाले व्यक्तियों को उनके बच्चों के माध्यम से हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई गई। इस भावनात्मक पहल से लोगों में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
वहीं, हेलमेट लगाकर सुरक्षित यात्रा करने वाले व्यक्तियों को फूल देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, यात्रा के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने की अपील की गई।

No comments:
Post a Comment