गोरखपुर। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे पर 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 ‘‘सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी’’ विषय के साथ सम्पन्न हुआ। समापन दिवस पर गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर शपथ ग्रहण एवं ई-प्लेज समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी तुषार कान्त पाण्डेय थे।
इस अवसर पर उन्होंने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्री जनता को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य में पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिकता बनाए रखनी चाहिए। सतर्कता से ही समाज और राष्ट्र दोनों का विकास संभव है।
कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा सतर्कता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। इसके बाद ‘‘सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी’’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया — प्रथम पुरस्कार आनंद मोहन तिवारी, द्वितीय श्रीमती शालिनी चन्द्रा तथा तृतीय अक्षिता सिंह को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यांत्रिक) ए.पी. पाण्डेय ने किया।

No comments:
Post a Comment