बस्ती। सड़क सुरक्षा को लेकर जहां अक्सर चालान और सख्ती की बात होती है, वहीं यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने हरैया, कप्तानगंज, भदावल सहित विभिन्न चौराहों पर पहुंचकर बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया चालकों को फूल और माला पहनाकर हेलमेट पहनने की प्रेरणा दी।
अवधेश तिवारी ने लोगों से कहा कि “हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है।” उनके इस सौम्य और संवेदनशील पहल की लोगों ने सराहना की। कई लोगों ने मौके पर ही हेलमेट पहनने का संकल्प लिया।
यह पहल न केवल सकारात्मक जागरूकता का संदेश देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि संवेदनशीलता और संवाद से भी बदलाव लाया जा सकता है।

No comments:
Post a Comment