बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के गंधरिया नानकार निवासी बरकतुल्लाह चौधरी ने डीआईजी को पत्र भेजकर उन लोगों पर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है, जिन पर उन्होंने तलवार से जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
बरकतुल्लाह के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे गांव के ही इनामुल्ला उर्फ चिनकान, याकूब, युनुस और जन्नत ने जमीन-जायदाद हड़पने की नीयत से उन पर तलवार से हमला किया। बताया कि इनामुल्ला ने उनके गले पर वार किया, जिसे रोकने की कोशिश में उनका दाहिना हाथ कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हल्ला सुनकर गांव के अतहर अली, कमरुन्निशा, अन्य ग्रामीण और उनके चाचा लियाकत हसन मौके पर पहुंचे और बचाव किया, जिससे उनकी जान बच सकी।
पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना असनहरा पुलिस चौकी पर देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। सोनहा थाने में तहरीर देने पर पुलिस सिपाही गांव पहुंचे और इनामुल्ला के घर से घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद की, फिर भी आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उल्टा, पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा संख्या 258/25, धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस में केस दर्ज कर दिया।
बरकतुल्लाह ने डीआईजी से दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने और अपने जान–माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment