बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के लोरिकपुर निवासी शिवम पाण्डेय पुत्र स्व. श्याम किशोर पाण्डेय ने डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपनी पत्नी द्वारा की जा रही कथित प्रताड़ना से न्याय दिलाने तथा मामले की जांच कराने की मांग की है।
पत्र में शिवम पाण्डेय ने बताया कि उनका विवाह 24 नवम्बर 2024 को रुचि पाण्डेय, निवासी ग्राम कुरमौर थाना लालगंज, से हुआ था। विवाह के लगभग पाँच माह बाद रुचि पाण्डेय मायके चली गईं। शिवम के अनुसार, कई प्रयासों के बावजूद पत्नी ससुराल लौटने को तैयार नहीं हुई और 10 लाख रुपये की मांग करने लगीं। रुपये न देने पर परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
शिवम ने बताया कि पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे मांगे गए पैसे नहीं दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि पत्नी उन पर अनुचित आरोप लगाकर उनकी छवि खराब कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं है और वह अक्सर किसी ‘प्रधान चाचा’ नामक व्यक्ति का जिक्र करती है।
इसके बावजूद शिवम ने कहा कि यदि पत्नी साथ रहना चाहें तो वह उन्हें रखने को तैयार हैं। लगातार आरोपों और विवाद के कारण उनका परिवार तनाव में है।
शिवम पाण्डेय ने पुलिस उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment