गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग, गोरखपुर में राष्ट्र की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी भाऊराव देवरस जी की जयंती पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रुक्मणी उपाध्याय, मुख्य वक्ता आचार्य रवि तिवारी तथा आचार्या श्रीमती जया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
आचार्या जया सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी राष्ट्रभक्ति और शौर्य सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1857 के संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई ने मात्र 29 वर्ष की आयु में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की।
मुख्य वक्ता आचार्य रवि तिवारी ने भाऊराव देवरस जी के जीवन और कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे भारतीय समाज, संस्कृति और युवाओं के मार्गदर्शक रहे। उन्होंने राष्ट्रसेवा को ही जीवन का लक्ष्य बनाया और विद्या भारती की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में छात्रा प्रगति शर्मा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत उद्बोधन एवं कविता ने सभागार में उत्साह का संचार कर दिया।
अंत में उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रुक्मणी उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज के कल्याण हेतु कार्य करना प्रत्येक छात्र का कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य निखिल पाण्डेय ने सफलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रमुख शंभू नारायण कुशवाहा, रोशन, अभिषेक यादव, समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment