गोरखपुर। आईटीआई चरगांवा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संगठनात्मक बैठक के बाद कर्मचारियों ने गेट मीटिंग प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया। बैठक की अध्यक्षता विनीता सिंह ने की, संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने संभाला, जबकि मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव रहे।
अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी वर्षों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं, लेकिन उनकी लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने वन नेशन-वन पेंशन स्कीम के तहत पुरानी पेंशन, वेतन आयोग की रिपोर्ट का समयबद्ध क्रियान्वयन, आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 3.67 से कम न होना, और कोरोना काल के डेढ़ साल के डीए का एरियर जैसी मांगें पूरी करने की जोरदार मांग की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि कर्मचारी केवल अपने हक की मांग कर रहे हैं और सरकार को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
बैठक में अशोक पांडेय, अनूप कुमार, राजेश मिश्रा, रीता सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। आईटीआई संघ गोरखपुर के निर्वाचन को शीघ्र सम्पन्न कराने के लिए अनिल यादव और राम अनुग्रह को संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया।

No comments:
Post a Comment