<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 27, 2025

डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में एसआईआर कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न


संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर एसआईआर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अवगत कराया कि सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ को सहयोगी कार्मिकों (शिक्षक, पंचायत सहायक, लेखपाल) के साथ मिलकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्टाफ की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर फार्म भरने व डिजिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु अधिशासी अधिकारियों को समयबद्ध कार्य एवं व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद के सभी तहसीलों, नगर निकायों एवं डीएम कार्यालय प्रांगण में मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय में कॉल सेंटर (डीसीसी) भी संचालित है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अधिक से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाने एवं बीएलओ के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अच्छी कार्यप्रणाली पर बीएलओ को सम्मानित भी किया जा रहा है।

बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रामदरश, भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक धनंजय पाठक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप यादव, बसपा जिला सचिव रामवृक्ष उर्फ राज पेंटर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने अंत में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages