बस्ती। नवम्बर माह के तृतीय शनिवार को तहसील सदर में जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की उपयोगिता और सार्थकता बनाए रखते हुए शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, ताकि आमजन को राहत महसूस हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि फरियादी संतुष्ट हों और उन्हें बार-बार भाग-दौड़ न करनी पड़े।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्द ने भी फरियादियों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
तहसील सदर में आयोजित इस दिवस में कुल 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग से 14, पुलिस विभाग से 9, विकास विभाग से 8, विद्युत विभाग से 3, चकबन्दी विभाग से 5 और अन्य विभागों से 14 प्रार्थना पत्र थे। मौके पर कुल 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, डीएफओ डा. शिरीन, पीडी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, डीपीआरओ धनश्याम सागर, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment