बस्ती। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबरसा में वंदे मातरम कृति की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक हर्रैया अजय सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. अपर्णा सिंह, ग्राम प्रधान मल्लूपुर के साथ-साथ शिक्षिकाएँ, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्राएँ और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने कहा कि वंदे मातरम हमारे राष्ट्र की पहचान है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने देश के महापुरुषों के जीवन और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
यह कार्यक्रम कैरियर मेले के समापन पर आयोजित किया गया, जो उत्तर प्रदेश सरकार के करियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत समस्त माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुधि पांडेय ने किया।
विद्यालय की ये पहल छात्रों में राष्ट्रीय चेतना और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment