संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 1000/2025 धारा 75 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर बढ़ोतरी धारा 65(2) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट करते हुए वांछित अभियुक्त मो. कय्यूम पुत्र नईम शेख, निवासी मोहद्दीनपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद को औद्योगिक क्षेत्र के पास श्मशान घाट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विदित हो कि वादी ने 28 अक्टूबर को थाना कोतवाली खलीलाबाद में अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर अभियोग दर्ज कराया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नवंबर को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार जयसवाल, उप निरीक्षक महेश्वर चौधरी, कांस्टेबल राजन कुमार यादव एवं कांस्टेबल घनश्याम त्रिपाठी शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment