<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 4, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई 9 दिवसीय श्रीराम कथा


बस्ती। बहादुरपुर विकास खण्ड के नरायनपुर बढईपुरवा गांव में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन 4 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया गया है, जिसमें कथा व्यास आचार्य श्री रामेश्वर नारायण शारदा शक्तिपीठ, मैहर के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से कथा श्रवण कराया जाएगा।

कथा से पूर्व नरायनपुर बढईपुरवा गांव से मनोरमा नदी के सोधिया घाट तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। रथ, गाजा-बाजा, राम दरबार की झांकियों और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालु जयघोष करते हुए नदी तट पहुंचे। वहां से मनोरमा नदी का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु कथा स्थल लौटे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से कलश की स्थापना की गई।

भक्ति गीत “देव कलश आये बड़े भाग्य हमारे”, “शिवशंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी” जैसे गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर मुख्य यजमान रणजीत सिंह उर्फ पल्लू सिंह, लालजीत सिंह एवं सर्वजीत सिंह ने बताया कि कथा स्थल पर श्रोताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा का समापन 12 नवम्बर को हवन-यज्ञ और विशाल भण्डारे के साथ होगा।

कार्यक्रम के संरक्षक राना दिनेश प्रताप सिंह, कपिलदेव सिंह (मम्मू सिंह) और आशीष सिंह ने बताया कि कलश यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना सहित जगनरायन पाण्डेय, चन्द्रमणि मिश्र, घनश्याम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महंथ सिंह, नरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, इन्द्रजीत सिंह ‘पप्पू’, राधेकृष्ण सिंह, पवन उपाध्याय, बलवन्त यादव, दिलीप शर्मा, अनिल सिंह, रामकरन यादव, विनोद सिंह, गोविन्द, श्याम विनय शर्मा, मिथलेश सिंह, राधिका सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

भक्तिमय वातावरण में निकली इस कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र को राम नाम के जयघोष से गुंजायमान कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages