संतकबीरनगर। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को किसानों एवं सब्जी बीज उत्पादक/वितरक कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच एक गेट टूगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपयुक्त प्रजातियों का चयन कराना रहा।
कार्यक्रम एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कृषकों और बीज कंपनियों के बीच संवाद स्थापित करने हेतु गेट टूगेदर कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसान अपनी इच्छानुसार शासन द्वारा नामित 19 कंपनियों की सब्जी बीज प्रजातियों का चयन कर सकें।
कार्यक्रम में इंडो अमेरिकन, बापना सीड्स, कलश सीड्स, ट्रोपिका सीड्स, कावेरी सीड्स सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों ने अपने-अपने बीज उत्पादों की विशेषताओं और उत्पादन क्षमता के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उपस्थित किसानों ने करेला, खीरा, मिर्च, टमाटर, तरोई, लौकी, तरबूज आदि सब्जियों की बीज प्रजातियों के प्रति विशेष रुचि दिखाई। किसानों की मांग के अनुसार कंपनियों द्वारा बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने उद्यान विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें गुणवत्तापूर्ण बीज चयन में काफी सुविधा होती है।

No comments:
Post a Comment