<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 22, 2025

दौड़ में युवराज, विनीत, अर्चना रहीं अव्वल, कबड्डी और खो-खो में सकरदहा का रहा दबदबा


बस्ती। हर्रैया ब्लॉक के न्याय पंचायत हर्रैया घाट की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सकरदहा के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हर्रैया योगेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक शुक्ल और ब्लॉक के एआरपी रवीश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को अवसर मिलता है। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर में हर्रैया प्रथम के युवराज प्रथम, सकरदहा के शनि निषाद द्वितीय और थान्हा खास के सरस तृतीय तथा बालिका वर्ग में   सकरदहा की मानवी प्रथम, मटिहनिया की सादिया द्वितीय और हर्रैया प्रथम की महनूर तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर बालक 100 मीटर में सकरदहा के विनीत प्रथम, हर्रैया प्रथम के युवराज द्वितीय और मटिहनिया के हसनैन तृतीय तथा बालिका वर्ग में हर्रैया प्रथम की रंजना प्रथम, सकरदहा की उर्मि द्वितीय और थान्हा खास की रिया तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर कबड्डी और खो- खो में क्रमशः सकरदहा विजेता और हर्रैया प्रथम उपविजेता रहा। उच्च प्राथमिक स्तर बालक 100 मीटर में जिवधरपुर के मोहन प्रथम, थान्हा खास के दुर्गेश द्वितीय और कन्या जूनियर हर्रैया के रवि तृतीय तथा बालिका वर्ग में जिवधरपुर की अर्चना और अंशिका क्रमशः प्रथम और द्वितीय और कन्या जूनियर हर्रैया की साफिया तृतीय स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर बालक 200 मीटर में थान्हा खास के दुर्गेश प्रथम, कन्या जूनियर हर्रैया के सलमान द्वितीय और जिवधरपुर के सुरेश तृतीय तथा बालिका वर्ग में  थान्हा खास की पायल प्रथम, जिवधरपुर की अर्चना द्वितीय और कन्या जूनियर हर्रैया की साफिया तृतीय स्थान पर रहीं। खेल की समाप्ति पर विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया गया तथा आगामी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं। खेल को सकुशल संपन्न कराने में खेल अनुदेशक पवन मिश्र, दीपक सिंह और राजकुमार ने सहयोग किया।
  इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सर्वदेव सिंह, गिरजेश बहादुर सिंह, निरुपमा तिवारी, मनोज कुमार द्विवेदी, सुधा श्रीवास्तव, राम सागर, चंद्रमौलि दत्त पाण्डेय, प्रदीप मलिक, राजेश कुमार, चिन्मय राय, रामनिहोर, राजेश पाण्डेय, विकास निगम, मनोरमा सिंह, श्रवण मिश्र, पवन वर्मा, सुधा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages