<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 22, 2025

मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न


बस्ती। मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमी निवेशकों के इकाईयों के स्थापना में आ रही समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, ओडीओपी, निवेश मित्र पोर्टल सहित सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऋण वितरण समय से करायें। उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में एक है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी।  निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयान्तर्गत संबंधित अधिकारी निस्तारित करें।
अपर आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डल के अन्तर्गत जनपद बस्ती में कुल 210 इकाईयों द्वारा रू0 2381.00 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 8829 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। जनपद संतकबीरनगर में कुल 99 इकाईयो द्वारा रु० 1888.56 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 7479 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। जनपद सिद्धार्थनगर में कुल 70 इकाईयों द्वारा रु० 399.39 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 2626 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। इस प्रकार बस्ती मण्डल में कुल 379 निवेशकों द्वारा रू० 4668.95 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 18934 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। बस्ती मण्डल के कुल 275 निवेशको के रू0 3613.00 करोड़ के निवेश प्रस्ताव घरातल पर पर आयें एवं जिसके परिणामस्वरूप मण्डल में कुल 13364 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ।
बैठक में उद्यमी अशोक अग्रवाल ने बताया कि सड़क से विद्युत लाइन ले जाने हेतु आर0ए0पी0डी0आर0पी0 योजना में 11के0वी पाण्डेय बाजार व 11 के0वी0 हथियागढ़ फीडर पर कार्यदायी संस्था द्वारा पोल लगा दिये गये किन्तु तार अभी तक नहीं खींचा गया। उक्त के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, बस्ती को निर्देशित किया गया कि वे सन्दर्भित प्रकरण का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करायें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग बस्ती हरेन्द्र प्रताप, संतकबीरनगर राजकुमार शर्मा, सिद्धार्थनगर उदय प्रकाश पासवान, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4, बस्ती दिनेश मोहन, सहायक अभियन्ता अजय कुमार, कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत अमिता सिंह,  चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह व महामंत्री एच0सी0 शुक्ल, अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्री एसोसिएशन अरविन्द पाठक, इलियास अहमद, हेमन्त तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण व उद्यमीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages