बस्ती। थाना कोतवाली परिसर में स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय तथा क्षेत्रान्तर्गत चौकी बड़ेवन के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण कार्य के पूर्ण होने के बाद पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने शुक्रवार को फीता काटकर दोनों का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द्र चौधरी सहित सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नवसज्जित कार्यालयों का निरीक्षण किया और कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस स्वच्छ एवं आकर्षक परिसर आमजन को बेहतर पुलिसिंग सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना करते हुए जनता से भी पुलिस के इस सकारात्मक प्रयास का स्वागत करने की अपील की।
इस मौके पर प्रभारी चौकी बड़ेवन जितेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी सिविल लाइन्स अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment