<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 21, 2025

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश, परसरामपुर पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा


बस्ती। परसरामपुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या जैसे जघन्य अपराध का मात्र दो घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, एक खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स बरामद करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया, जबकि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना 20 नवम्बर की शाम की है, जब ग्राम बेदीपुर के चौकीदार ने थाना परसरामपुर को सूचना दी कि अनीस पुत्र समसुद्दीन (उम्र 25 वर्ष) सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

चिकित्सकों द्वारा गोली लगने की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक बस्ती ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी हरैया, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर विशेष टीमों का गठन किया। जांच के दौरान मृतक की पत्नी और रिंकू नामक युवक के बीच लंबे समय से चल रहे प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ।

सूत्रों के अनुसार मृतक अनीस की शादी कुछ ही दिन पूर्व हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी का विवाह से पहले से ही रिंकू कन्नौजिया निवासी थाना गौर क्षेत्र के साथ संबंध था। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मृतक की पत्नी अपने ननिहाल जाकर रिंकू से मिली, जहाँ दोनों ने अनीस को मारने की योजना बनाई। इसके बाद रिंकू, रूकसाना (पत्नी स्व. अनीस) और एक बाल अपचारी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

परसरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 नवम्बर को तीनों को उनके घर से गिरफ्तार/हिरासत में ले लिया। बरामदगी के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25/27 की बढ़ोत्तरी की गई है।

स्थानीय स्तर पर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की खूब सराहना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages