<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 21, 2025

मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रम विभाग की बाल श्रम उन्मूलन कार्यशाला सम्पन्न


गोरखपुर। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा संचालित ऑपरेशन मुक्ति (21 से 30 नवम्बर 2025) के क्रम में शुक्रवार को उप श्रम आयुक्त-2 कार्यालय, पुलिस लाइंस रोड स्थित प्रांगण में बाल श्रम उन्मूलन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विभिन्न विभागों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप श्रम आयुक्त शक्ति सेन मौर्य ने अतिथियों के स्वागत के साथ किया। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों—महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन—के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही श्रम विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की हितलाभ योजनाएँ, श्रम कल्याण परिषद की योजनाएँ, तथा महिलाओं के हितों की रक्षा से जुड़े अधिनियम समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, मातृ लाभ अधिनियम 1961 तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम 2013 के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के दौरान बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत उपस्थित तीन बालिकाओं कु. आकांक्षा सिंह, कु. गरिमा सिंह और कु. राधा को क्रमशः 6000, 6000 तथा 9600 की धनराशि के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, पूर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा लेबर लॉ एडवाइजर समिति के अधिवक्ता मौजूद रहे।

अतिथियों ने बाल विवाह, बाल तस्करी तथा मिशन शक्ति से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। कार्यशाला के समापन पर उप श्रम आयुक्त ने सभी विभागों व संस्थाओं से श्रम विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages