गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर स्थित महाप्रबन्धक कांफ्रेंस हॉल में 21 नवम्बर 2025 को कार्मिक विभाग एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने की।
बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा मुख्यालय एवं मंडलों के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु विशेष सत्र आयोजित हुआ। इस दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों व प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिया कि रेलकर्मियों से जुड़े सुझाव एवं सुधार संबंधी मांगों का त्वरित और उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अनुकम्पा आधारित नियुक्ति के मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तेजी से निर्णय लेने पर जोर दिया। पेंशन अदालतों में आए मामलों को भी समयबद्ध रूप से निपटाने की आवश्यकता बताई।
महाप्रबन्धक ने सभी कार्यालयों और कार्यस्थलों को साफ-सुथरा रखने तथा हित निरीक्षकों को निर्धारित तिथियों और स्थानों पर समय से उपस्थित होकर कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक को मोबाइल मेडिकल कैम्प लगाए जाने का सुझाव भी दिया।
प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के चयन प्रक्रियाओं को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली के माध्यम से पूर्ण करने का प्रयास जारी है। कर्मचारियों की पदोन्नति, एम.ए.सी.पी. के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन तथा अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़े मामलों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।
बैठक में प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. ए.ए. खान, मुख्य सिग्नल इंजीनियर रौशन लाल यादव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री विपणन बिजय कुमार एवं मुख्य कारखाना इंजीनियर अतुल सिंह उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने कर्मचारियों की पदोन्नति, परिवाद निस्तारण तथा कार्यप्रणाली में सुधार संबंधी अपने सुझाव साझा किए।

No comments:
Post a Comment