गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग के आयोजन में आज रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में अंतर-मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष/पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर नाट्य (ड्रामा) प्रतियोगिता की शुरुआत की। इसके पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का औपचारिक स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष, ललित कला विभाग, डॉ. भारत भूषण, नाटक एवं फिल्म निर्देशक प्रदीप ‘‘सुविज्ञ’’, और अध्यक्ष/रेलवे भर्ती सेल राजेश कुमार गुप्ता निर्णायक समिति के सदस्य रहे। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में प्रतिभाशाली कलाकारों की कमी नहीं है, बस उन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नाटकों के माध्यम से समाज के अनुभव और संदेश जीवंत होकर सामने आते हैं, और ये हमारी संस्कृति, परंपरा एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं।
प्रतियोगिता में मुख्यालय और विभिन्न मंडलों की टीमों ने भाग लिया। मुख्यालय, गोरखपुर की प्रस्तुति ‘‘प्रेशर नाटक’’ को प्रथम पुरस्कार तथा लखनऊ मंडल की प्रस्तुति ‘‘बूढ़ी काकी’’ को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया, जबकि वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय गोपाल प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्वोत्तर रेलवे का यह सांस्कृतिक मंच न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, बल्कि रेल परिवार में सौहार्द, एकता और कला के प्रति प्रेम को भी बढ़ावा देता है।

No comments:
Post a Comment