बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गोरियाजोत की रहने वाली वृद्धा बेईला देवी पत्नी स्वर्गीय सन्तराम ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
बेईला देवी ने आरोप लगाया है कि गांव की ही पट्टीदार विफना देवी पत्नी मेवालाल और उनकी बेटियों ने मिलकर उसके रिहायशी मड़ई व दीवारों को गिरा दिया। विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
वृद्धा के अनुसार, आरोपी पक्ष की बेटियां लगातार धमका रही हैं कि अगर वह चुप नहीं रहीं तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फँसा दिया जाएगा। इस मामले में 17 अप्रैल 2025 को राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची, जांच की और बयान दर्ज किए, लेकिन आरोपित किसी बात को मानने को तैयार नहीं हैं।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी परिवार उनके पूरे परिवार को परेशान करने की नीयत से अपने घर की छत से रोजाना ईंट-पत्थर फेंकता है, जिससे किसी गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है।
बेईला देवी ने प्रशासन से मांग की है कि उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, उपभोग की भूमि पर हो रहे जबरिया कब्जे को रोका जाए, और पुलिस की मौजूदगी में उनके घर का निर्माण कराया जाए।

No comments:
Post a Comment