बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ, बस्ती को लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यह सम्मान गोरखपुर के योगी गंभीरदास प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सम्मेलन में दिया गया।
सम्मेलन में महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को उनके कार्यों और योगदान के लिए ‘गुरु गोरखनाथ सर्वोच्च सम्मान’ से सम्मानित किया गया। तीसरे दिन बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते अखिलेश सिंह स्वयं उपस्थित नहीं हो पाए।
सोमवार को हर्रैया के भाजपा विधायक अजय सिंह ने सुलक्ष्मी टावर में उन्हें यह सम्मान भेंट किया। अजय सिंह ने कहा कि अखिलेश सिंह निरंतर हिन्दू हितों के लिए संघर्षरत हैं और इस सम्मान से उनका दायित्व और बढ़ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ का विस्तार और रचनात्मक संघर्ष भविष्य में भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा, विधायक प्रतिनिधि सरोज बाबा, जिला महामंत्री अर्पण श्रीवास्तव चंदन, जिला महामंत्री बालकृष्ण सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह, जिला विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह राजा बाबा, अमर सिंह, भारत सिंह, घनश्याम मिश्र, राकेश सिंह, शंकर, उज्जवल सिंह, उपेंद्र सिंह, जय सिंह, सौरभ तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment