बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम निवासी मुखिराम ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपनी जमीन पर कब्जा और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
मुखिराम ने बताया कि गाटा संख्या 401 और 403 की जमीन पर अब्दुल खुद्दुश पुत्र रहमतुल्लाह और श्रीराम पुत्र बाले का खपरैल मकान था। उन्होंने प्रतिफल देकर जमीन पर कब्जा किया और पुराने नींव पर अपना मकान बनवाना शुरू किया।
मुखिराम के अनुसार, गांव के रामदीन पुत्र रामदत्त, फूलचंद पुत्र रामदीन, राहुल पुत्र रामचंदर और गोविंद पुत्र इंद्रेश उन्हें मकान बनाने से रोक रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपितों के मकान जमीन से लगभग एक किलोमीटर दूर हैं और उनका इस जमीन से कोई वास्ता नहीं है।
मुखिराम ने जिलाधिकारी से प्रकरण का निस्तारण करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय ने मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

No comments:
Post a Comment